Breaking News

जेल में लगे मोबाईल जैमर से परेशान इलाका निवासियों ने भाजपा नेताओं के साथ पंजाब सरकार व जेल प्रशासन के विरुद्ध दिया धरना

अमृतसर, 2 सितंबर : अमृतसर केन्द्रीय जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से रोज़ाना मोबाईल पकड़े जाने के मामले सामने आते हैं, जो कि पंजाब सरकार और जेल प्रशासन की स्पष्ट नालायकी को दर्शाता है, जबकि सरकार तथा प्रशासन द्वारा जेल में मोबाईल ना चल सके, इसके लिए जेल के अंदर मोबाईल जैमर भी लगाया गया है। लेकिन इस सब के बावजूद जेल में सर्च ऑपरेशन में लगातार मोबाईल पकड़े जाते हैं, जो कि जेल प्रशासन की नाकामी और नालायकी के स्पष्ट प्रमाण दर्शाते हैं। यह कहना है भाजपा नेताओं का। वह आज अमृतसर केन्द्रीय जेल के साथ पहले से बसी कॉलोनियों के निवासियों द्वारा जेल प्रशासन तथा पंजाब सरकार के विरुद्ध दिए धरने में शामिल होने फताहपुर अड्डे पर पहुँचे थे।

 जेल में लगे मोबाईल जैमरों से आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मोबाईल भी बंद

हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अमृतसर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों तथा हवालातियों द्वारा जेल के अंदर से बार बार मोबाईल पकड़े जाने से परेशान जेल प्रशासन द्वारा जेल में लगाए गए जैमरों से अब जेल के आस-पास बनी कॉलोनियों के निवासीयों को ऐसा लगता है कि वह भी जेल में बंद हैं। क्यूंकि जेल के अंदर बंद कैदी या हवालाती तो किसी ना किसी सज़ा के चलते इन सुविधाओं से वंचित किये जाते हैं, लेकिन दशकों से इन कॉलोनियों में रह रहे लोगों को पिछले कुछ सालों से सरकार द्वारा इस जगह शिफ्ट की गई केन्द्रीय जेल के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इलाका निवासियों ने कई बार जेल प्रशासन को अवगत भी करवाया

डॉ. राम चावला ने कहा कि जेल में लगे जैमरों के वजह से जेल के आस-पास रहने वाले लोगों के मोबाईल काम नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी इन परेशानियों को लेकर इन इलाका निवासियों ने कई बार जेल प्रशासन को अवगत भी करवाया, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया। जिसके चलते अब यह लोग जेल प्रशासन व सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गए हैं। इसी को लेकर फताहपुर जेल के आस-पास बनी पुरानी कालोनियो फ़ताहपुर, भराड़ीवाल, वाहेगुरु सिटी, ठाकुर जी सिटी, दशमेश विहार जैसी पुरानी कॉलोनियों के रहने वाले लोगों ने मिलकर जेल प्रशासन के विरुद्ध आज फताहपुर अड्डे पर धरना-प्रदर्शन किया है।

एक हफ्ते में हल करवाने का आश्वासन दिया

इस धरने की जानकारी मिलते ही एसडीएम-1 अमृतसर विकास गुप्ता मौके पर पहुँचे और उन्होंने धरना दे रहे लोगों से बातचीत कर इस मामले की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को इस मामले का एक हफ्ते में हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि वह एक दस मेम्बरी कमेटी का गठन करें और उसकी मुलाकात अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से करवा कर इस मामले का हल करवाने का प्रयास किया जाएगा।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *