अमृतसर, 2 सितंबर: जोड़ा फाटक के नजदीक स्थित चौहान सलून एंड स्पा सेंटर पर मोहकमपुरा थाना पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस मौके पर मौजूद लड़के लड़कियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल सेंटर की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जोड़ा फाटक के नजदीक स्थित चौहान स्पा सेंटर में देह व्यापार की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की ओर से अचानक रेड की गई। जिस दौरान रेड की गई उस दौरान.सेंटर में 6 से 7 लड़के लड़कियां मौजूद थे। जिन्हें पुलिस ने अंदर ही बैठाकर रखा है। फिलहाल पुलिस सेंटर के अंदर चेकिंग कर रही है और वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अधिकारी सुखविंदर सिंह के मुताबिक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल एक-एक चीज को चेक किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में यहां क्या-क्या काम चल रहा था। उन्होंने कहा कि यह सेंटर बहुत सालों से चल रहा है, लेकिन गलत काम की सूचना उन्हें अभी मिली है। वहां मौजूद लड़के-लड़कियों को भी रोका गया है और उनसे भी गहराई से पूछताछ की जाएगी। स्पा के मालिक से भी बात की जा रही है। फिलहाल वेरिफाई होने के बाद ही अगली जानकारी दी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें