अमृतसर,4 सितंबर : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों पर आज वेस्ट विधानसभा क्षेत्र डेंगू और मलेरिया की बीमारियों के रोकथाम के लिए फागिंग करवाई गई। निगम की अलग-अलग टीमों ने होगी कि 6 बड़ी मशीन और 22 हैंड फागिंग मशीनो को कोट खालसा, दशमेश नगर, बाबा जीवन सिंह कॉलोनी, छेहरटा क्षेत्र की कालोनियां जैसे के भल्ला कॉलोनी, करतार नगर,हरकृष्ण नगर,नारायणगढ़ , गुरु अमरदास कॉलोनी, घनुपुर काले आदि में फागिंग करवाई और दवाइयां का छिड़काव भी करवाया गया। वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले साल चिकनगुनिया, डेंगू के कई मामले आए थे।आज मलेरिया विरोधी विभाग के प्रमुख डॉ. रमा की देखरेख फागिंग करवाई गई। डॉ रमा ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें तथा अपने घरों में बर्तनों में पानी न रखें, फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार साफ करें, घर में कूलर को साफ रखें, एसी में पानी जमा न होने दें, पुराने टायर, डिब्बे आदि छत पर न रखें।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें