अमृतसर, 11 सितंबर: पुलिस ने अवैध तरीके से कारोबार चला रहे ट्रैवल एजेंटों पर बड़ी कार्रवाई की है। एक दिन में करीब 25 कंपनियों पर 20 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच में साफ हुआ है कि यह लोग बिना किसी लाइसेंस से अपना कारोबार चला रहे थे। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर युवाओं को अपने चक्कर में फंसाते थे। ए डी जी पी एन आर आई प्रवीण सिन्हा ने बताया कि मोहाली, लुधियाना, संगरूर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और पटियाला केस दर्ज हुए हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
विदेशी नौकरी का सपना दिखाकर ठगते
प्रवासी संरक्षण विभाग ने अवैध ट्रैवल एजेंसियों द्वारा विदेशों में नौकरियों के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विज्ञापन देने पर रोक लगाई हुई है। बुधवार को जांच की गई तो पाया गया कि ट्रैवल एजेंसियां बिना लाइसेंस और अनुमति के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेशों में नौकरियों का विज्ञापन कर रही थीं। राज्य के विभिन्न एनआरआई पुलिस स्टेशनों में प्रवासी अधिनियम की धारा 24/25 के तहत कुल 20 एफआईआर.दर्ज की गई हैं।
इन कंपनियों पर दर्ज हुए हैं केस
पुलिस ने आज स्पेशल ड्राइव चलाई थी। इस दौरान
लुधियाना में 7 हॉर्स इमिग्रेशन, अब्रॉड एक्सपर्ट, अब्रॉड
किवा, प्राइज इमिग्रेशन, पास प्रो ओवरसीज, हॉर्स इमिग्रेशन कंसल्टेंसी। जालंधर में आराध्या एंटरप्राइजेज, कार्सन ट्रैवल कंसल्टेंसी, टू डील्स इमिग्रेशन सर्विसेज, आईवे ओवरसीज, ट्रू विदेश यात्रा, गल्फ जॉब्स कपूरथला, राहवे इमिग्रेशन,अमृतसर में जेएस एंटरप्राइज, पावर टू फ्लाई, ट्रैवल मंथन, अमेज-ई-सर्विस,होशियारपुर में आरएस एंटरप्राइजेज, टारगेट इमिग्रेशन, पीएस एंटरप्राइजेज, मोहाली में हाईविंग्स ओवरसीज, पीएनएस वीजा सर्विसेज, पटियाला में जीसीसी एक्सपर्ट्स, गल्फ ट्रैवल एजेंसी, दिड़वा संगरूर और बाइंडर बीबीएसजी इमिग्रेशन, दिड़बा संगरूर शामिल है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें