
अमृतसर,18 सितंबर:लूटपाट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अमृतसर से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है, जहां दिन दिहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक 5 लुटेरों ने हथियारों की नोक पर अमृतसर के गांव गोपालपुर क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक में लुटेरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे दिन दिहाड़े बैंक से लगभग 25 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लुटेरों ने अपने मुंह कपड़ों से ढके हुए थे।

लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी कैमरा की 2 डी बी आर भी ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस वारदात को सुलझा दिया जाएगा। पुलिस की टीमें बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरो को कंगाल रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें