
अमृतसर,26 सितंबर: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से मुलाकात की। विधायक डॉ गुप्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के साथ मुलाकात दौरान नशों, जुआ और दड़े सट्टे पर अंकुश लगाने पर विस्तार पूर्वक बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि इनमें संलिप्त पाए जाने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन-जिन लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस है, उन सभी की भी पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में जांच पड़ताल की जाएगी। इनमें अगर किसी पर भी आपराधिक मामला दर्ज होगा, उसका हथियारों का लाइसेंस रद्द करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर के साथ विशेषकर वाॉल्ड सिटी में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और ट्रैफिक कंट्रोल के मुद्दे को लेकर विशेष बातचीत की गई। इसके लिए भी पुलिस की एक अलग टीम का गठन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने उनको विस्तार पूर्वक बताया है। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पहले भी अमृतसर में बढ़िया कार्य किया था। उनको पूरी उम्मीद है कि अब भी शहर में क्राइम कंट्रोल और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में उचित कदम उठाए जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें