Breaking News

बी. बी. के डी. ए. वी. कॉलेज फॉर विमेन में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अमृतसर, 28 सितंबर:बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर की एन एस एस इकाई द्धारा जिला सांझ केन्द्र और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सहयोग से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिन्दर वालिया की अध्यक्षता में हुआ¸ जिसमें इंस्पैक्टर  नरिन्दरजीत सिंह, सीनीयर कॉनस्टेबल अनमोल सिंह एवं कॉनस्टेबल  रंजीत कौर तथा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन अमृतसर कमिश्नरेट से ए एस आइ  लव कुमार आइ टी विशेषज्ञ नरेन्द्र कुमार,  सीनीयर कॉनस्टेबल अमृतपाल कौर और हरजिंदर सिंह स्त्रोत वक्ता रहे । 

साइबर क्राइम के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ रहे

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने कहा कि आज साइबर क्राइम के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ रहे है । इसलिए इंटरनेट उपभोक्ताओं को सुरक्षित सर्फिग के लिए तीन नियमों का पालन करना चाहिए । सर्वप्रथम उन्हें  व्यक्तिगत डाटा इंटरनेट पर नहीं रखना चाहिए । दूसरा उन्हें खातो और वित्तीय लेनदेन का ब्यौरा किसी कों नहीं करना चाहिए¸ तीसरा उन्हें किसी भी ऐसे संदेश का जवाब नहीं देना चाहिए जिसमें उनकी वित्तीय जानकारी और पासर्वड आदि पूछे गये हों। उन्होंने आगे कहा कि जागरूकता और सतकर्ता ही सुरक्षित ब्राउजिंग की कुंजी है । 

पुलिस विभाग की 44  सेवाएं सांझ केन्द्र को सौंपी

इंस्पेक्टर  परमजीत सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा की 2011 में की गई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पुलिस विभाग की 44  सेवाएं सांझ केन्द्र को सौंपी गई थी । उन्होंने बताया कि वर्तमान में अमृतसर में 9 सांझ केन्द्र हैं । उप निरीक्षक  नरिदरजीत सिंह ने साइबर क्राइम के विषय में जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए साइबर क्राइम के अर्थ तथा साइबर सुरक्षा के उपायो के बारे बताया । उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराने की प्रकिया की भी जानकारी दी । 

ओ टी पी आदि किसी अजनबी से कभी भी  सांझा नहीं करना

ए एस आइ लव कुमार ने साइबर धोखाधड़ी सें बचने के लिए उपाय बताये । उन्होंने कहा कि हमें अपनी निजी जानकारी जैसे ओ टी पी आदि किसी अजनबी से कभी भी  सांझा नहीं करना चाहिए । उन्होने बढ़ती साइबर अपराध की गंभीरता पर भी प्रकाश डाला। वरिष्ठ कांस्टेबल  अमृतपाल कौर ने ऑन लाईन घोटाले पहचान की चोरी बूटस्ट्रैप फिशिंग हमले फ्लड़ अटैक्रस  जैसे साइबर अपराधों की विस्तृत चर्चा की ।किरण गुप्ता अध्यक्ष पी जी कमप्यूटर विभाग ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ अनीता नरेन्द्र डीन कम्युनिटी इनिशिएटिव्ज डवैलपमैंट ने कुशल मंच संचालन किया । इस अवसर पर डॉ सुशील शर्मा, प्रो. हरदीप सिंह,प्रो. मनोजपुरी,प्रो जसप्रीत बेदी सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ एंव फैकलटी सदस्य उपस्थित रहे । 

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल: ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू

अमृतसर,30 जून :अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंस डॉक्टर्स और एमबीबीएस डॉक्टर्स आज हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *