
अमृतसर, 1 अक्टूबर: नगर निगम सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और एटीपी परमजीत दत्ता के सेवानिवृत होने पर निगम अधिकारियों ने विदाईगी पार्टी दी। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने कहा कि अनिल अरोड़ा और परमजीत दत्ता ने बेखुबी से अपनी अपनी ड्यूटी निभाई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में कामकाज का बहुत ही बोझ होता है। दोनों अधिकारियों ने बड़े ही पॉजिटिव ढंग से काम को निपटाया।उन्होंने कहा कि अनिल अरोड़ा के सेवानिवृत होने पर विशेष कर निगम कमिश्नर कार्यालय में काफी कमी दिखेगी।

उन्होंने कहा कि चाहे दोनों अधिकारी सेवानिवृत हो गए हैं, किंतु नगर निगम दोनों अधिकारियों की आगे भी सेवा लेता रहेगा। इस अवसर पर सीनियर टाउन प्लानर परमपाल सिंह ने स्टेज का संचालन करते हुए कहा इन दोनों अधिकारियों की नगर निगम को कमी खलेगी।सैक्ट्री राजेंद्र शर्मा,एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी,एमटीपी विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी, सुपरिटेंडेंट जनरल सतपाल, सुपरिटेंडेंट दविंदर बब्बर, सुपरिटेंडेंट पुशविंदर सिंह, इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी, निगम कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी , दोनो अधिकारियों के पारिवारिक सदस्य तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर अनिल अरोड़ा और परमजीत दत्ता को सम्मानित भी किया गया। सेवानिवृत हुए दोनों अधिकारियों ने सभी का धन्यवाद किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News