
अमृतसर, 11 अक्टूबर: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की ओर से दो नंबरदारों को अपने कार्य में कोताही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। नंबरदारों को उनके गांव में पराली जलने की सजा दी गई है। धान की कटाई सीजन 2024 के दौरान धान की कटाई के बाद पराली जलाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी नंबरदारों को विशेष टास्क फोर्स के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद उन्हें निर्देश दिए गए थे कि गांव में किसानों को धान की कटाई के बाद पराली में आग लगाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के साथ-साथ किसानों को धान की पराली के प्रबंधन के लिए उपकरण उपलब्ध कराने में सहायता की जाए।
नंबरदारों ने नहीं किया ठीक से काम
इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने बताया कि ग्राम नाग नवे सुमार नंबर 81, ग्राम राख देवीदासपुरा और सुमर नंबर 82 ग्राम राख देवीदासपुरा के नंबरदारों ने अपने कर्तव्यों का पालन ठीक से नहीं किया। जिसके बाद इस गांव में पराली में आग लगाने के कुल 2 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि इन दोनों नंबरदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और इन नंबरदारों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके तहत जिला कलेक्टर ने भो मालिया नियमों के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला अमृतसर-1 तहसील के क्रमश: गांव नाग नाये और गांव रख देवीदासपुरा के सुमर नंबर 81 और सुमर नंबर 82 पर अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ पाया गया। दोनों नंबरदारों को तत्काल प्रभाव से नंबरदार पद से निलंबित कर दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News