
अमृतसर,22फरवरी(राजन): कोरोना संक्रमण में बढ़ावा हो रहा है। आज जिले में 37लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए।जिनमे 26 लोग कम्यूनटी स्प्रेड से तथा 11 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है इस वक्त जिले में 276 लोग कोरोना संक्रमित है। इनमें अधिकांश अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं तथा कुछ का प्राइवेट/ सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज कोरोना मरीज दलजीत कौर(59) निवासी न्यू प्रताप नगर की मृत्यु हुई है।
1407 हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वैक्सिंग ली

सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज1407 हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वारियर्स कोरोना की पहली तथा दूसरी डोज वैक्सिंग टीकाकरण लिया। उन्होंने बताया कि आज712 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वारियर्स ने पहली डोज और635 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सिंग बिल्कुल सुरक्षित है।अब तक जिले में जितने भी लोगों द्वारा वैक्सिंग ली गई है, किसी पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है।


Amritsar News Latest Amritsar News