
अमृतसर,14 जून: जिले में कोरोना महामारी एक बार फिर पैर पसारने लगी है। अमृतसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।सरकारी मेडिकल कालेज की लैब में करवाए गए टैस्ट में से आज एक गर्भवती महिला और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक लैब अटेंडेंट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है और लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की अपील की गई है। सरकारी मेडिकल कालेज के अधीन सरकारी लैब में दो महिलाओं की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें एक महिला और एक गर्भवती महिला बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल की ओ.पी.डी. में जांच के लिए आई थी। एकता नगर की 24 वर्षीय गर्भवती महिला को खांसी-जुकाम होने पर टैस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।इसके अलावा दूसरी महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज के माइक्रो विभाग में लैब अटेंडेंट के पद पर तैनात है। महिला को काफी समय से खांसी आ रही थी। टेस्ट करवाया तो कृपाल कॉलोनी मजीठा रोड की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी आज लैब से पॉजिटिव आई है।
दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है
गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. कर्मजीत सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पिछले 60 दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की लैबोटरी में लगभग 200 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हर दिन 2 से 4 सैंपल गुरु नानक देव अस्पताल में जांच के लिए सरकारी मैडीकल कॉलेज की लैबोटरी में भेजे जा रहे हैं।
बच्चों, बुजुर्गों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रखना चाहिए ध्यान
सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं टी.बी. अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. निर्मल चंद काजल ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी अपना ध्यान रखने की जरूरत है।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डा. रजनीश शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मास्क पहनना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News