अमृतसर, 26 नवंबर: मध्य रात्रि को वेरका बाईपास के समीप पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने घटनास्थल पर छीने किए गए पर्स छिपा रखे थे। उसी की रिकवरी करने के लिए उसे वेरका बाइपास पर लाया गया था।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और आरोपी पर सेल्फ डिफेंस में फायर किया। एक गोली आरोपी के पैर पर लगी। फिलहाल पुलिस घायल का इलाज करवाने के लिए उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले गई है।
बदमाश कई स्नैचिंग व लूट की वारदातों में संलिप्त
पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान सूरज मंडी के तौर पर हुई है। जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। ये बदमाश कई स्नैचिंग व लूट की वारदातों में संलिप्त है।
पुलिस ने हमालवरों के मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इतना ही नहीं, वे हथियार का प्रयोग किस घटना में प्रयोग करने वाले थे, इसकी जानकारी भी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें