अमृतसर,27 नवंबर:पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव पुराने वार्ड बंदी से ही होंगे। चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। इसके लिए पंजाब सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। अब चुनाव आयोग को यह तय करना है कि चुनाव कब करवाने हैं। यह जानकारी पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यह चुनाव पार्टी चिन्हों पर होंगे। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग से कहा है कि वे दिसंबर के अंत तक चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव शहरी क्षेत्रों में होंगे। वहीं, पुराने वार्ड विभाजन के अनुसार ही चुनाव होंगे। क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। इसके साथ-साथ वार्ड बंदी को लेकर अभी भी ऐतराज आ रहे हैं। नई वार्ड बंदी को लेकर हाई कोर्ट में केस भी चल रहे हैं। उसमें इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।
शहीदी जोड़ मिले से पहले चुनाव कराने की तैयारी
शहीदी जोड़ मेले से पहले चुनाव करवाने की तैयारी यह चुनाव प्रक्रिया सरकार दिसंबर में होने वाले फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में जुट गई थी। सरकार द्वारा नगर निगम और नगर कौंसिल में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं और लोगों कोसाथ में जोड़ा जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें