अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले 5 नगर निगम और 44 नगर परिषद चुनावों को लेकर आज आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। जबकि कल शाम तक सारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। यह दावा पंजाब आम आदमी प्रधान अमन अरोडा ने चुनाव को लेकर स्ट्रेटजी बनाने के लिए रखी मीटिंग के बाद किया। यह मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली। मीटिंग सीएम भगवंत मान की अगुआई में हुई। बैठक में सभी जिलों की स्क्रीनिंग कमेटियों के सदस्य, विधायक और मंत्री मौजूद रहे ।
पूरे पंजाब को 10 जोन में बांटा गया था
अमन अरोड़ा ने बताया कि 977 वार्डों पर चुनाव होना
है। इसके लिए पूरे पंजाब को 10 जोन में बांटा गया था।
स्क्रीनिंग कमेटियां बनाईं गई थी। हर कमेटी में 9 मेंबरी थी । उन्होंने बताया कि मुझे बताया कि इस प्रक्रिया 350 नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के लिए हमारे पास 10 से 15 आवेदन आए हैं। वहीं, उन्होंने चंडीगढ़ वेस्ट, 4 उपचुनाव और पंचायत चुनाव की तरह पार्टी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का भी शहरी एरिया में मजबूत आधार है। इस पर उन्होंने कहा कि तीन हलकों में अभी विधानसभा उप चुनाव हुए है। बरनाला में बीजेपी को
21 फीसदी, डेरा बाबा नानक 5 फीसदी और गिद्दड़बाहा में 4 फीसदी वोट मिले है। 3 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें