
अमृतसर, 14 दिसंबर: रेलवे पुलिस ने नए साल और क्रिसमस त्योहार को लेकर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को 4 पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी बलबीर सिंह घुम्मण ने बताया कि गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश करके उसका रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अमृतसर निवासी कैप्टन उर्फ बूरा के रूप में हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आया और इनका उपयोग किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसका एक साथी फरार है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी और उसके फरार साथी पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें