
अमृतसर, 17 दिसंबर :थाना इस्लामाबाद में आज सुबह 3. 10 बजे ब्लास्ट हुआ। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बम ब्लास्ट नहीं हुआ । उनका कहना है जांच की जा रही है। धमाका इतना जबरदस्त था कि थाने के आसपास घरो की खिड़कियों के शीशे टूट गए। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। थाने के आसपास सुरक्षा के प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर एक गैंगस्टर ने ब्लास्ट करने की जिम्मेवारी ली है
थानों में पहले भी हो चुके हैं ब्लास्ट
अमृतसर के पुलिस थानों में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी ब्लास्ट हो चुके हैं। उसकी जांच चल रही है। सीनियर ऑफिसर मौके पर आए हैं।’वहीं पिछले दिनों नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की थी। जिसमें NIA ने कहा था कि पंजाब में पुलिस थानों पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही है। NIA ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि खालिस्तानी आतंकी साल 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमला कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पंजाब पुलिस को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News