
अमृतसर, 1 मार्च(राजन):नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नशे के खिलाफ जंग के तहत पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर के सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, पुलिस थानों के मुख्य अधिकारी व स्टाफ, इंचार्ज चौकियां, स्वाट टीमों के लगभग 800 पुलिस कर्मियों ने तीन जोनों की पांच सब-डिवीजनों के विभिन्न संवेदनशील इलाकों और नशा तस्करों व शरारती तत्वों के घरों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी अभियान का जायजा लिया
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सब-डिवीजन पश्चिम के गुमटाला क्षेत्र में पहुंचकर चल रहे तलाशी अभियान का जायजा लिया और क्षेत्र के प्रमुख लोगों से बातचीत की, जिन्होंने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ना तथा उनमें भय पैदा कर मादक पदार्थ के दुरुपयोग को रोकना है, ताकि वे मादक पदार्थ का व्यापार छोड़ दें। इसके साथ ही जनता में सुरक्षा की भावना भी पैदा करनी होगी ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय हो और जनता के सहयोग से नशा तस्करों और बुरे तत्वों को पकड़ा जा सके।

इन क्षेत्रों की की गई जांच
पुलिस बल की विभिन्न टीमों ने अमृतसर शहर के मकबूलपुरा, मोहकमपुरा, गेट हकीमा, फतेह सिंह कॉलोनी, गांव सुल्तानविंड, अन्नागढ़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रणजीत एवेन्यू, फैजपुरा, नवी आबादी, मुस्तफाबाद, कपाटगढ़, काले घनुपुर, गुरु तेग बहादुर नगर फ्लैट्स, गुरु की वडाली, भराड़ीवाल, गुजरपुरा, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में गहन तलाशी ली और वाहनों के मालिकों और संदिग्धों से गहन पूछताछ की। इसके अलावा, नाकाबंदी की गई और हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की गई।
ड्रग डीलरों को पकड़ने के लिए, 77101-04818 डायल करें
पुलिस कमिश्नर ने आमजन से भी अपील की कि यदि उनके पास नशा तस्करों के बारे में कोई सूचना है तो वे 77101-04818 पर फोन या व्हाट्सएप करके पुलिस के साथ साझा करें। प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी तथा सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 06 मामले दर्ज करके 07 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया तथा उनसे 05 किलो 75 ग्राम हेरोइन और 01 किलो अफीम बरामद की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर