
अमृतसर 12 मार्च (राजन गुप्ता): डी ए वी कॉलेज अमृतसर के ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, जलियांवाला बाग मेमोरियल सिविल अस्पताल, के वी आई वेलफेयर सोसाइटी और रेड रिबन क्लब की ओर से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने किया ।स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने कहा रक्तदान सभी स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। 18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। दान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती ही है। रक्तदान से कमजोरी आती है इस मिथक को तोड़कर रक्तदान करना चाहिए। इस महादान के लिए अधिक से अधिक युवाओं को आगे आना चाहिए।

रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है
मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने कहा कि रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है और खून का थक्का नहीं जमता है। इस लिए स्टूडेंट्स को बिना संकोच रक्तदान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
रक्त का मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्व है
कॉलेज के डॉक्टर अश्विनी वर्मा ने कहा कि खून देने से 24 घंटा पहले से ही शराब धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। रक्त का मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्व है। इस अवसर पर एन सी सी कैडेट्स, एन एस एस वालंटियर्स और कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रक्तदान किया । इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रो प्रदीप सैली, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ नीरज गुप्ता, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेट प्रो जीवन ज्योति महेंद्रू, प्रो आशु विज, प्रो बी बी यादव, प्रो गुरदास सिंह सेखों,बिक्रमजीत सिंह , डॉ अनम, डॉ दलजीत कौर, रवि महाजन, एन सी सी अफसर और एन एस एस ऑफिसर भी उपस्थित रहे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें