
अमृतसर,13 मार्च (राजन): नशा तस्कर के खिलाफ नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की हैं। इस कार्रवाई में गुज्जरपुरा निवासी नशा तस्कर अजय कुमार उर्फ बिल्ली का घर गिराया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि अजय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 और एक लूट का केस दर्ज हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।
बिल्डिंग बाय लॉज के वायलेशन कर बनाया घर
मौके पर पहुंचे नगर निगम एमटीपी विभाग के एटीपी वजीर राज ने बताया कि बिल्डिंग बाय लॉज की वायलेशन करके घर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि घर बनाने वालों को पहले एमटीपी विभाग द्वारा काफी नोटिस भी दिए गए हैं।
बेटे से कोई संबंध नहीं
अजय की मां परमजीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घर बनाने के लिए पैसे उनके पति की रिटायरमेंट पर मिले थे। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा कई सालों से इस घर में नहीं रहता। मेरा उससे कोई संबंध नहीं है, फिर भी पुलिस ने मेरा घर तोड़ दिया। मैंने प्रशासन से बहुत विनती की, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सनी । “
पुलिस कमिश्नर की तस्करों को चेतावनी

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम के आदेश पर की गई। अजय उर्फ बिल्लू के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं, वह भगोड़ा है और पुलिस को उसकी तलाश है। पंजाब सरकार और पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर वे नशा तस्करी नहीं छोड़ते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब सरकार की नशे व तस्करों के खिलाफ सख्त
पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन लगातार ऐसे अपराधियों की संपत्तियों पर बुल्डोजर चला रहा है। पुलिस ने कहा कि आने वाले समय में और भी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News