
अमृतसर, 13 मार्च :पंजाब सरकार की आज हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि पंजाब सरकार का बजट सत्र 21 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा। जबकि पंजाब सरकार का बजट 26 मार्च को पेश किया जाएगा। 27 और 28 मार्च को बजट पर बहस होगी। यह जानकारी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बजट सत्र की तारीखें आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। वहीं चीमा ने बताया कि मीटिंग में फैसला लिया गया है कि
चालीस नए हुनर स्कूल स्थापित किए जाएंगे। ताकि युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में कोई दिक्कत न आए। वहीं, बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ दो साल के समझौते को मंजूरी दी गई है।

इस तरह से चलेगा बजट सेशन
21 मार्च को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के भाषण से बजट सेशन शुरू होगा। इसके बाद उनके अभिभाषण पर चर्चा होगी। बीच में शनिवार रविवार की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 24 और 25 मार्च पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान नशा, खेतीबाड़ी व उद्योगों को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद 26 मार्च को वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करेंगे। इसके बाद दो दिनों तक बजट पर चर्चा होगी।
इन सेक्टरों पर रहेगा फोकस
सरकार ने अभी तक साफ नहीं किया है कि बजट में किन क्षेत्रों पर फोकस रहेगा। लेकिन बजट में वैसे तो सरकार हर क्षेत्र के लिए बजट तय करती है। लेकिन सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले महिलाओं को एक हजार रुपए देने की गारंटी दी थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान चाहे पंजाब में हुए लोकसभा चुनाव हो या निकाय चुनाव या फिर पंचायत चुनाव। जब भी प्रचार पर निकलते तो मीडिया से सवाल जबाव में कह चुके है कि एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा नशा मुक्ति के लिए विशेष फंड रखे जा सकते हैं।
साथ ही पुलिस, एजुकेशन क्षेत्र, उद्योगों व सीनियर सिटीजन के लिए भी बजट में प्रावधान किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें