
अमृतसर, 26 मार्च: डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी द्वारा दिए गए निर्देशों, जिसमें उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदारों और ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग का हवाला देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में दवा की दुकानों का निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं, के बाद आज वेरका स्थित रामपाल मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं मिलने पर मेडिकल टीमों द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान एफआईआर दर्ज की गई।
मादक पदार्थ मिलने पर होगा केस दर्ज
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वेरका में ड्रग कंट्रोल अधिकारी सुखदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया और उक्त मेडिकल स्टोर से प्रीगाबेलिन 300 शक्ति के 174 कैप्सूल, सुपरस्पास के 19 इंजेक्शन और एनाफोर्टोन के नौ इंजेक्शन बरामद किए। इस पर कार्रवाई करते हुए उक्त मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।उन्होंने बताया कि आज नायब तहसीलदार रमिन्द्र सिंह व नायब तहसीलदार हरीश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीमों ने बाबा बकाला साहिब में स्टोर का निरीक्षण भी किया, लेकिन अभी तक वहां से कोई संदिग्ध दवा बरामद नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन दवा दुकानों की जांच लगातार जारी रहेगी तथा जिस भी मेडिकल स्टोर से मादक पदार्थ बरामद होगा, उसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया जाएगा।