
अमृतसर, 26 मार्च(राजन):डीएवी कॉलेज, अमृतसर के इतिहास विभाग की छात्रा मुस्कान वर्मा ने एम ए हिस्ट्री के तीसरे सेमेस्टर में एस जी पी ए 8.60 अर्जित करके यूनिवर्सिटी परीक्षायो में पहल स्थान हासिल किया है। यह जानकारी प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने दी । कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसीपल डॉ अमरदीप गुप्ता और विभाग मुखी डॉ बाबुषा मेंगी ने मुस्कान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी ।डॉ अमरदीप ने बताया कि मुस्कान कॉलेज की मेधावी स्टूडेंट है । वह शुरू से ही मेहनती रही है । कॉलेज का इतिहास विभाग छात्रों को यूनिवर्सिटी एग्जाम और अन्य कंपटीशन के लिए खूब तैयारी भी करवा रहा है । समय समय पर विभाग द्वारा छात्रों के लिए ऐतिहासिक स्थलों और इमारतों का भ्रमण भी करवाया जाता है, जिससे स्टूडेंट्स की जानकारी में खूब इज़ाफा होता है ।
सफलता का सारा श्रेय प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता और इतिहास विभाग को दिया
मुस्कान ने अपनी सफलता का सारा श्रेय प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता और इतिहास विभाग को दिया है । उन्होंने कहा कि इतिहास का पीजी विभाग बेहतरीन और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। स्टाफ की मेहनत और दिशा निर्देश के कारण ही वह इस परीक्षा को इतने अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर पाई ।इस अवसर पर प्रो मोहित मेहरा, प्रो मुनीष सिंह, प्रो भारती नंदा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें