
अमृतसर, 1 अप्रैल: एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर के मकबूलपुरा थाना पुलिस ने फिरौती मांगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य मास्टरमाइंड सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने अपनी महिला साथियों के साथ मिलकर शहर के धनी व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के झूठे और निराधार आरोप लगाकर उनसे बड़ी रकम ऐंठी थी। आगे की जांच जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर