
अमृतसर,23 अप्रैल :पंजाब सरकार ने 6 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के तबादले किए हैं। जिसमें राजीव पराशर को सचिव, पंजाब राज्य मानव अधिकार कमीशन नियुक्त किया गया है । गिरीश दिलालन को डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन, विनय बुबलानी को कमिश्नर, पटियाला मंडल, पटियाला, जतिंदर जोरावल को अतिरिक्त कमिश्नर, पटियाला लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त कमिश्नर कर 1 व कर कमिश्नर, पंजाब की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि पीसीएस मनजीत सिंह को डायरेक्टर, आबकारी लगाया गया है।
जारी आदेशों की कॉपी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर