Breaking News

3500 करोड़ का सड़क सुधार प्रोजेक्ट: पहले फेज में 19 हजार किलोमीटर सुधारी जाएगी, थर्ड पार्टी सेफाइनेंशियल ऑडिट होगा:सी एम मान

अमृतसर, 24 अप्रैल : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकार का फोकस अब सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर है। राज्य में 67 हजार किलोमीटर लिंक रोड हैं, जो पीडब्ल्यूडी और मंडी बोर्ड के हैं। इनमें से पहले चरण में 18,944  किलोमीटर की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए 3500 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसमें से 2872 करोड़ रुपए मरम्मत और रखरखाव और 587 करोड़ रुपए अन्य कार्यों के लिए तय किए गए हैं। इस दौरान सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा और कुछ सड़कों की चौड़ाई 10 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी।  उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के बाद थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा।

करप्शन रोकने के लिए जाइंट कमेटी

सीएम मान ने कहा कि पहले काम ऊपर से ही शुरू होता था, जैसे कि टेंडर तभी मिलेगा जब हमारा हिस्सा तय होगा। जब सड़क बनती थी, तो अफसर आ जाते थे, जिससे सड़कों की क्वालिटी से समझौता करना पड़ता था । उन्होंने कहा कि पुलिस और सड़कों के ठेकेदारों पर आरोप लगाना आसान होता है। अब ठेकेदारों से कोई अफसर या नेता रिश्वत नहीं मांगेगा। इसके लिए तालमेल कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें दोनों पक्षों के सदस्य शामिल होंगे।

एआई से पता चला है कि 540 किलोमीटर सड़कें है नहीं

सीएम ने बताया कि पहले मैनुअल सर्वे करवाया गया कि कितनी सड़कों की रिपेयर होनी है। रिपोर्ट आने के बाद यह काम एआई को सौंपा गया। एआई ने सर्वे में पाया कि 540 किलोमीटर लंबी ऐसी सड़कों का उल्लेख था, जो वास्तव में मौजूद ही नहीं थीं ।इससे  करोड़ो रुपए की बचत हुई। उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी सड़कों की रिपेयर हो जाती थी, जो केवल कागजों पर थीं और जमीन पर नहीं थीं ।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ना बहुत जरूरी: विधायक अजय गुप्ता

विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने स्कूली बच्चों को खेल किट वितरित की विधायक डॉ. अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *