
अमृतसर, 24 अप्रैल(राजन): कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज अपने हलके के 9 स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये की लागत से करवाए गए विकास कार्य बच्चों को समर्पित किए। उन्होंने आज सरकारी एलीमेंट्री स्कूल अमरकोट, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नंगल दयाल सिंह, सरकारी हाई स्कूल किला जीवन सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल किला जीवन सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल छाप्पा राम सिंह, सरकारी हाई स्कूल छाप्पा राम सिंह, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल फतेहपुर राजपूतों, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नया पिंड और सरकारी मिडल स्कूल नया पिंड में नए क्लास रूमों, स्कूलों की चारदीवारियों, पुस्तकालयों आदि के काम बच्चों को समर्पित किए।
पंजाब सरकार राज्य को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयत्नशील

इस मौके पर गांवों के गणमान्य व्यक्तियों और बच्चों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों की तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री पंजाब की यह सोच है कि यदि परिवार के सदस्य बच्चे पढ़ जाते हैं तो उस परिवार को कोई तरक्की करने से रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में उन्हीं देशों या कौमों ने तरक्की की है जो पढ़ लिख गए हैं। इसलिए हमारा ध्यान पंजाब के स्कूलों की शिक्षा पर है और सरकार ने स्कूलों को लाखों नहीं करोड़ों में ग्रांटें दी हैं। उन्होंने स्कूल कमेटियों और गांव की पंचायतों को भी बधाई दी जिन्होंने इस पैसे का सदुपयोग करते हुए बच्चों के लिए स्कूलों में बढ़िया सुविधाएं विकसित की हैं।
बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराएं और मुफ्त बढ़िया सुविधाओं का लाभ लें

कैबिनेट मंत्रीने कहा कि आने वाले सालों में भी स्कूलों की ओर सरकार द्वारा विशेष ध्यान और फंड दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि पंजाब के यह सरकारी स्कूल जिनके बच्चे पहले मुश्किल से दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं पास करते थे, अब प्रतियोगी परीक्षाएं भी पास कर रहे हैं, जो कि बड़े गर्व की बात है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराएं और मुफ्त बढ़िया सुविधाओं का लाभ लें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News