
अमृतसर, 4 मई(राजन) : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नशे की दवाइयां बेचने को लेकर गिरफ्तार किए गए ब्लास्टिक फार्मा के पार्टनर अमित भंडारी को आज अदालत में फिर पेश किया गया। अदालत ने एनसीबी को अमित भंडारी का तीन दिन का रिमांड और दे दिया है।एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी भंडारी ने पूछताछ में कई राजफाश किए हैं।उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 के जब्त किए गए रिकॉर्ड की जब एनसीबी ने जांच की तो डेढ़ दर्जन से ज्यादा अस्पतालों को प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई के सुबूत मिले हैं। अब एनसीबी इसकी भी जांच में जुट गई है। अब डॉक्टरो पर भी इसकी गाज गिर सकती है। इसके साथ ही टीम ब्लीस्टा कंपनी के मालिक और वेब चैनल चलाने वाले दीपक भंडारी की तलाश में दबिश दे रही है।

दो डॉक्टर न्यायिक हिरासत जेल में भेजे गए
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के मामले में शहर के कॉर्पोरेट अस्पताल के मालिक डॉ. जतिंदर मल्होत्रा और डॉ. वरिंदर सिंह उर्फ राजन को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों के अस्पताल से दो-दो हजार नशे की गोलियां बरामद करने के बाद शनिवार की देर शाम दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें