
अमृतसर, 27 मई :मजीठा रोड बाईपास के पास आज सुबह साढ़े नौ बजे तेज धमाके के साथ एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की दोनों बाजू कलाइयों से उपर तक धमाके साथ उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर डीआईजी सतिन्दर सिंह और एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह पहुंचे हैं।
एसएसपी बोले- यह आतंकी घटना हो सकती है
इस मामले में एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने आशंका जताई है कि यह आतंकी घटना हो सकती है। एसएसपी ने बताया कि पहले भी कई मामले आए हैं, जिनमें हथियारों की कनसाइनमेंट अज्ञात जगह पर रखी जाती थी। आतंकी बाद में उसे उठाने जाते थे। शक है कि यह व्यक्ति भी यहां कनसाइनमेंट उठाने आया और धमाका हो गया। एसएसपी मनिंदर सिंह का कहना है कि पाकिस्तानी एजेंसियां पंजाब का माहौल खराब करने के लिए कार्रवाइयां कर रही.हैं। फिलहाल, फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है।
आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था व्यक्ति
बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा है कि व्यक्ति यहां पक्का किसी आतंकी संगठन की ओर से रखी गई हथियारों की खेप उठाने ही आया था। जो ब्लास्ट हुआ है, वह एक खंभे के पास हुआ है। आतंकियों ने खंभे को लोकेशन बनाकर यहां हथियारों की खेप छिपाई होगी। डीआईजी के मुताबिक, मारे गए व्यक्ति की पहचान की जा रही है। उसकी जेब से कुछ सबूत मिले हैं, जिससे साफ हुआ है कि यह आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था। हालांकि,अभी यह साफ नहीं हुआ है कि इसका किस संगठन से लिंक है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर