
अमृतसर, 11 जून: पुलिस ने ड्रग तस्करी से कमाई गई संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना ए-डिवीजन ने एक ड्रग तस्कर की 43.94 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज किया है।
आरोपी की पहचान रोहित कुमार उर्फ लोभी निवासी घास मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी 22.86 लाख रुपए की रिहायशी प्रॉपर्टी और 3.12 लाख की होंडा अमेज कार जब्त की है। इसके अलावा 23 हजार400 रुपए की नकदी भी जब्त की गई है।
बैंक खाते किए फ्रीज
पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में जमा 3.14 लाख रुपए,उसके पिता सतनाम सिंह के खाते में जमा 6.57 लाख रुपएऔर मां रजनी के खाते में जमा 8 लाख रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 -एफ के तहत की गई है।
हेरोइन मिलने के बाद एफ आई आर
आरोपी के खिलाफ फरवरी 2025 में व्यापारिक मात्रा में हेरोइन रखने का केस दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ पहले से भी चार अन्य मामले दर्ज हैं। इनमें पोक्सो एक्ट, हथियार एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और धोखाधड़ी के मामले.शामिल हैं। यह कार्रवाई डीसीपी जांच रविंदर पाल सिंह के दिशा-निर्देश और एडीसीपी सिटी 3 जसरूप कौर बाठ की देखरेख में की गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News