
अमृतसर, 17 जून :पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से 3 तस्वीरों में एक व्यक्ति अर्धनग्न हालत में एक महिला के साथ दिख रहा है। मजीठिया ने दावा किया है कि ये तस्वीरें पंजाब के लोकल बॉडी मंत्री डॉ.रवजोत सिंह की हैं। ये तस्वीरें उन्होंने लुधियाना वेस्ट में होने जा रहे उप चुनाव का प्रचार थमने के करीब 4 घंटे बाद शेयर कीं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी वीडियो भी जल्द जारी करने की बात कही। मजीठिया ने इस मामले को सेल्फीकांड नाम दिया है। इसके 24 मिनट बाद 9 बजकर 12 मिनट पर मजीठिया ने दूसरी पोस्ट की, जिसमें अंग्रेजी में यही बातें लिखीं।

जल्द वीडियो जारी करने का दावा
बिक्रम मजीठिया ने अपनी पोस्ट में तस्वीरों को जारी किया है और दावा किया है कि उनके पास इसका वीडियो भी है। जल्द ही वह इसका वीडियो भी जारी कर सकते हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, कहां का है और इसमें दिख रही महिला कौन है? इसके बारे में बिक्रम मजीठिया की तरफ से न कोई जानकारी साझा की गई है और न ही कोई दावा किया गया है।हालांकि, ये तस्वीरें मंत्री रवजोत सिंह की ही हैं, इस बात की पुष्टि” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” नहीं करता है।
रवजोत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया
मजीठिया की पोस्ट के बाद मंत्री रवजोत सिंह ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है- विपक्ष के नेताओं ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं। कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को AI से सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। यह हरकत नीचता की हद से भी आगे है।
मंत्री ने सोशल मीडिया पर ये जवाब दिया…
मजीठिया की पोस्ट के बाद मंत्री ने भी सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- लुधियाना उपचुनाव AAP की शानदार जीत होते देख विपक्ष इतना बौखला गया है कि उसके नेताओं ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं। इनके कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को AI से सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। मंत्री ने लिखा- इन्होंने मुझे निशाना इसलिए बनाया है क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी गुंडागिरी और भ्रष्ट राजनीति को ठुकराकर मुझे चुना है। यह हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक
महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में महिलाओं के प्रति इनकी असली सोच को उजागर करती है। ये सिर्फ निजी हमला नहीं, यह जातीयऔर राजनीतिक साजिश है। रवजोत ने पोस्ट में लिखा- लुधियाना उपचुनाव से ठीक 2 दिन पहले यह मेरी हूबहू एडिट साबित करती है कि AAP से बुरी तरह हार का डर इनके दिलों में कितना गहरा बैठा है। मैं इस घटिया साजिश के लिए इनके खिलाफ और इनके फैलाने वाले हर शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर FIR दर्ज करा रहा हूं। FIR भी करवाऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा। उन्होंने लिखा- मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इतनी घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी शख्स को बख्शृंगा नहीं। जनता से मेरी अपील है, आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखें और ऐसे गिरे हुए नेताओं के फैलाए झूठ और गंदगी से सावधान रहें। हम सच्चाई और जनसेवा की राजनीति करते हैं, और करते रहेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News