
अमृतसर,18 जून:पंजाब सरकार के लोकल बॉडी मंत्री डॉ. रवजोत की प्राइवेट फोटो शिरोमणि अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा वायरल करने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने अब अकाली दल को घेरने की कोशिश है। उन्होंने पूछा कि फिर पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बारे में उनका
क्या विचार है। हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्री खुद ही सारी बात साफ कर चुके है। वहीं, आज वह मीडिया से रूबरू होने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई, लोग बेडरूम तक पहुंच गए हैं।
चुनाव से पहले ही ऐसी फोटो क्यों मिलती है
सेक्टर-26 चंडीगढ़ में जब मीडिया ने अमन अरोड़ा से वायरल फोटो संबंधी सवाल किया तो उनका कहना है कि इस बारे में मंत्री खुद अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। कोई व्यक्ति राजनीति को इतने निम्न स्तर पर ले जाएगा, यह मैं उम्मीद भी नहीं करता । यह उचित भी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि आप आम आदमी पार्टी के प्रधान भी हैं, इससे पार्टी की इमेज को धक्का लगा है। इस पर अरोड़ा का कहना था कि पार्टी की छवि को धक्का कैसे लग सकता है? मंत्री रवजोत खुद बता चुके हैं उनकी एक्स-वाइफ के साथ उनकी प्राइवेट फोटो को एआई के माध्यम से छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है।
वोटों के लिए ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए
अमन अरोड़ा ने कहा कि सवाल तो उस व्यक्ति पर उठाए जाने चाहिए, जिसने वह फोटो वायरल की है। अब इतनी निम्न स्तर की राजनीति की जा रही है। लोग अब बेडरूम तक पहुंच गए हैं। उन्होंने पूछा कि पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के बारे क्या विचार है। अमन अरोड़ा ने कहा कि चाहे हम हों या आप, चार वोटों के लिए इतनी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए। मजीठिया जी, जो समाज के ठेकेदार बने हुए हैं, उन्हें ऐसी फोटो चुनाव के दो दिन पहले ही क्यों मिलती है ?
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News