
अमृतसर,21 जून(राजन): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही अपनी मुहिम के दौरान पंजाब ग्रामीण बैंक से सम्बन्धित एक रिकवरी एजेंट जतिन्दर पाल पिपलानी को रिश्वत की दूसरी किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए मांगने और लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। आज यहाँ यह जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि यह गिरफ़्तारी अमृतसर के छेहरटा के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद की गई है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच की है और बताया कि पंजाब ग्रामीण बैंक ने मकान कर्ज़े की अदायगी समय पर न करने के कारण उसकी जायदाद को ग़ैर-कारगुज़ारी संपत्ति घोषित कर दिया था और बकाया कर्ज़े की रकम की वसूली के लिए दोषी रिकवरी एजेंट को रिकवरी फाइल सौंपी दी थी।
बैंक मैनेजर के नाम पर 2 लाख रुपए की रिश्वत माँगी
मुलजिम ने शिकायतकर्ता को धमकी दी थी कि वह पुलिस पार्टी के साथ मिल कर उसके घर पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा कर लेगा और केस को उसके हक में निपटाने के लिए बैंक मैनेजर के नाम पर 2 लाख रुपए की रिश्वत माँगी है। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि उक्त एजेंट उससे पहली किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए पहले ही ले चुका है और अब बैंक मैनेजर के लिए बाकी 1.50 लाख रुपए रिश्वत की रकम देने के लिए दबाव डाल रहा है।
दो सरकारी गांव की हाजिरी में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रहेंगे हाथों किया गिरफ्तार
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया जिस दौरान उक्त रिकवरी एजेंट को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त के तौर पर 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के पुलिस थाना, अमृतसर रेंज में उक्त मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। दोषी को कल समर्थ अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की और जांच के दौरान बैंक मैनेजर की भूमिका की पड़ताल की जायेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News