
अमृतसर,3 जुलाई (राजन): कुलदीप सिंह धालीवाल ने कैबिनेट मंत्री के पद से आज इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को दिया। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि अब वह अजनाला में बैठकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे हलके के लोगों ने मुझे वोट डालकर चुना है। उस इलाके के विकास के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगा। हलके को नंबर एक बनाना है। अब मैं अगले डेढ़ साल तक अजनाला में बैठकर काम करूंगा। पार्टी जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी, वहां पर काम करूंगा।
महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं
मंत्रीपद से हटाने के बारे में धालीवाल ने कहा कि यह तो पार्टी को पता होगा। जो भी व्यक्ति काम करता है, उसे मौका दिया जाना चाहिए।धालीवाल ने कहा- मैं महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं। मैं अपनी पार्टी का वफादार सिपाही हूं। मैंने 10 साल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। मैंने आज ही इस्तीफा दिया है। मुझे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि किसी और को मौका देना है। मैंने कहा ठीक है। मैंने सीएम को इस्तीफा दिया है।
पंजाब पहले, पदों का कोई महत्व नहीं
धालीवाल ने कहा कि मुझे कहा गया कि आपको और कोई काम देना है। मैं अरविंद केजरीवाल का करीबी हूं। भगवंत मान मेरे 1992 से दोस्त हैं। उनकी वजह से ही मैं अमेरिका से आया था। जब मैं पार्टी में आया था तो उस समय मैंने पार्टी को नहीं कहा था कि मुझे एमएलए बनाओ, पार्टी ने ही सब कुछ दिया है। धालीवाल ने कहा,मैं खुली किताब की तरह हूं। मैंने एक साल में 11 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है। मेरे लिए पंजाब पहले है। पदों का कोई महत्व नहीं है । मेरे मन को तसल्ली है कि जितना समय पार्टी ने दिया, मैंने उसमें 100 प्रतिशत काम किया। हम घबराने वाले नहीं है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें