
अमृतसर,24 जुलाई(राजन):नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों औरआई.डी.एच. मार्केट के प्रतिनिधियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक की।इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, और एस्टेट अफसर धर्मिंदरजीत सिंह उपस्थित रहे।बैठक में आईडीएच मार्केट एसोसिएशन की बात सुनने के बाद कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सुबह की सफाई के बाद दोबारा 11:00 बजे ट्रालियों द्वारा कूड़ा उठाया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार अगर 11:00 बजे से पहले या बाद में अपनी दुकान का कूड़ा बाहर फेंकता है, तो उसे दो बार चालान और चेतावनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार दुकान के बाहर कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
रेहड़ियों को हटाए और दोबारा वापस ना आने दे
मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मांग की कि बाजार में रेहड़ी वालों की भरमार है जो सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं। उन्होंने निवेदन किया कि नगर निगम इन रेहड़ियों को हटाए और दोबारा वापस ना आने दे। इस पर कमिश्नर ने एस्टेट अफसर धर्मिंदरजीत सिंह को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ड्राइव चलाने के निर्देश दिए।इसके अलावा, कमिश्नर ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर सख्ती करने के निर्देश दिए और उल्लंघन करने वालों पर चालान और भारी जुर्माना लगाने की बात कही।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News