
अमृतसर,31 जुलाई (राजन): आम आदमी पार्टी की अमृतसर जिला इकाई ने शहीद उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर हॉल गेट चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता,लोकसभा प्रभारी जसकरन सिंह बंदेशा और जिला अध्यक्ष ग्रामीण गुरप्रताप सिंह संधू ने एक संयुक्त बयान में कहा कि शहीद उधम सिंह जी द्वारा देश के लिए दिया गया बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि 21 वर्षों के बाद शहीद उधम सिंह ने इंग्लैंड जाकर जलियांवाला बाग में निर्दोष लोगों को शहीद करने वाले हत्यारे माइकल ओ’डायर को मार गिराया और निर्दोषों की शहादत का बदला लेकर औपनिवेशिक ब्रिटिश साम्राज्य को एक कड़ा संदेश दिया कि भारतीय देशभक्त अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हर प्रकार का बलिदान देने के लिए जाग चुके हैं और दमनकारी साम्राज्यवादी औपनिवेशिक शासन का खात्मा करके ही दम लेंगे।
यह पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर महासचिव मुखविंदर सिंह, माझा ज़ोन मीडिया सचिव वरुण राणा, जिला मीडिया प्रभारी सतनाम मठारू, जिला मीडिया सचिव रोशन सिंह, वरुण राजासांसी, मनदीप मोंगा, अनिल महाजन, जगदीप सिंह, केवल अटवाल, त्रिलोकी नाथ, बलविंदर सिंह काला, मोनिका लांबा, नारायणी शर्मा, सरबजीत सिंह बिट्टू, शिव कनौजिया, पंकज सोही आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें