
अमृतसर,5 अगस्त(राजन): नगर निगम ने भगतावाला कूड़े के डंप की बायोरेमेडीएशन करने का वर्क आर्डर जारी कर दिया है। इस वक्त कूड़े के डंप में कूड़े के पहाड़ लगे हुए हैं। अब इन कूड़े के पहाड़ों को आने वाले 15 महीनो में 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन करवा कर कूड़े के पहाड़ को हटाया जाएगा । इस वक्त कूड़े के डंप में लगभग 18 लाख टन से अधिक कूड़ा है। बायोरेमेडीएशन करने वाली कंपनी का कार्य ठीक रहा तो इस कंपनी का ही ठेका 25 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। आज नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार द्वारा मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पर्वत को वर्क आर्डर जारी किया गया। अब कंपनी द्वारा डंप पर बायोरेमेडीएशन करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ का टेंडर किया जारी
डंप पर 11 लाख टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन के लिए 46.34 करोड़ रुपये की लागत से कार्य करने हेतु ई टेंडर जारी किया गया था। टेंडर की फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें मेसर्स इकोस्ट्रैन इन्फ्रा ने सबसे अधिक सेविंग देकर देकर यह टेंडर 36,53,83,333 रुपये में भरा गया, जो अनुमानित लागत से 21% कम है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News