
अमृतसर,24 अगस्त: थाना मजीठा रोड में पुलिस हिरासत के दौरान एक हवालाती की मौत हो गई। जिसका परिजनों को पता चली तो उन्होंने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए रोड जाम कर दी। जबकि पुलिस के मुताबिक, युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई । फैजपुरा निवासी सुनैना ने बताया कि तकरीबन पांच दिन पहले पुलिस उनके पति दीपू को घर से उठाकर ले गई थी। पुलिस ने उस पर नशा बेचने का आरोप लगाया था जबकि वो ऐसा नहीं करता था। जिसके बाद आज सुबह भी वो अपने पति से मिलने आई थी और उसे खाना खिलाकर वापस गई थी। जिसके बाद दोपहर को उन्हें फोन आया कि उनके पति दीप की मौत हो गई है। सुनैना का कहना है कि उनके पति मौत पुलिस की पिटाई से हुई है। पुलिस ने उसे बिना वजह थाने में पीटा था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी । सुनैना ने बताया कि दीपू सुबह कह रहा था कि उसकी तबीयत खराब है उसे अस्पताल भेजा जाए। परिजनों ने मजीठा रोड जाम कर दी।
अस्पताल में हुई मौत एसीपी

इस मामले में एसीपी ऋषभ भोला ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया गया था। कल जब उसे जज के सामने पेश किया गया था तो उसके बाद उसका मेडिकल हुआ था और उसमें लिखा है कि उसे कोई भी फ्रेश इंजरी नहीं है, जिससे मारपीट का ही कोई सवाल ही नहीं है, उसके बाद आज सुबह उसे दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उसके मौत हो गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News