
अमृतसर, 18 सितंबर: पुलिस थाना मोहकमपुरा के अधीन पड़ते गोल्डन एवेन्यू क्षेत्र में बुधवार की देर रात दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने निमिश नाम के युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से निमिश का दोस्त हरप्रीत सिंह उर्फ गंजा बुरी तरह जख्मी हुआ है। जबकि निमिश की अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह एक गैंगवार भी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक निमिश अपने दोस्त के साथ बुधवार की रात करेटा कार में सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में गोल्डन एवेन्यू के पास दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया।पहले कार के शीशों की तोड़फोड़ की गई। इसके बाद आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलियां लगने से दोनों दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गए. दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां निमिश की मौत हो गई। जबिक उसके दोसत हरप्रीत सिंह की हालत गंभीर है।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। एसीपी शीतल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। घटना को लेकर किसी गैंग ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें