
अमृतसर, 18 सितंबर : अमृतसर देहाती के ब्यास क्षेत्र में वीरवार की दोपहर पुलिस और गैंगस्टरों में जमकर गोलियां चली। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से करीब 20 से 22 राउंड फायर किए गए।
विदेश बैठे कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी के दो गुर्गे संदीप जान और हैरी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। एसएसपी मनिंदर सिंह और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा की अगुवाही में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्यास क्षेत्र में जिला कपूरथला के काला सांगा गांव के बदमाश संदीप जानी, हैरी और अमन छुप कर बैठे हैं। तीनों बदमाश विदेश बैठे अपने आका गैंगस्टर जीवन फौजी के इशारे पर पंजाब भर में रंगदारियां मांग रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि तीनों के खिलाफ माझा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने हत्या और हत्या प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। घायल हुए दोनों बदमाशों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एक को गिरफ्तार कर सीआईए स्टाफ ले जाया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News