
अमृतसर,18 सितंबर:अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरकारी टीचर समेत 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 9 किलो हेरोइन बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार महिलाओं मेंसे एक सरकारी अध्यापिका भी है।जांच में खुलासा हुआ है कि सभी तस्कर विदेश में बैठे हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी जट्ट के संपर्क में थे और सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर अपना
नेटवर्क चला रहे थे।
हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी गई

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह पूरी हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी गई थी। सबसे पहले पुलिस ने हनी निवासी छेहरटा नाम के युवक को 20 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा।आगे की जांच में गुरप्रीत निवासी थानंदे नाम के युवक को 3 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। हनी की निशानदेही पर हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु को पकड़ा गया वहीं हनी की निशानदेही पर परमजीत पारस को 5 किलो अतिरिक्त हीरोइन के साथ पकड़ा गया ।गुरप्रीत हीपूरे नेटवर्क को चलाता और पाकिस्तान से खेप मंगवाता था।
जसबीर कौर और कुलविंदर कौर से एक किलो हेरोइन बरामद हुई
इसके अलावा जसबीर कौर और कुलविंदर कौर से एक किलो हेरोइन बरामद हुई है। कुलविंदर कौर ही सरकारी अध्यापिका है। पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि हैपी जट्ट पर पहले से ही 25 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं का इस तरह के नशा कारोबार में शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से भी बातचीत की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें