
अमृतसर, 21 सितंबर:थाना मोहकमपुरा की पुलिस ने अफीम का अवैध कारोबार करने के आरोप में दो तस्करों को आज सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 किलो अफीम, थार गाड़ी और पांच हजार रुपये ड्रग मनी बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतसर (देहात) के रमदास थाने के अधीन पड़ते गांव हरविंदर सिंह उर्फ हैरी और आवाण गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में बताई है।
आरोपी थार गाड़ी में अफीम की खेप लेकर इलाके से निकले
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त दो आरोपी थार गाड़ी में अफीम की खेप लेकर इलाके से निकलने वाले हैं।इसी आधार पर पुलिस पार्टी ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। संदिग्ध परिस्थितियों में थार गाड़ी को आते देख रुकने का इशारा किया। जैसे ही थार गाड़ी रुकी तो पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू कर दी। जांच के दौरान गाड़ी से 12 किलो अफीम बरामद की।
तीन साल पहले सात किलो अफीम बरामद की गई
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि नशे की यह खेप उन्होंने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक तस्कर से बरामद की है।
आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपये ड्रग मनी भी बरामद की गई। जांच में पता चला है कि हरविंदर सिंह उर्फ हैरी का एक भाई गुरप्रीत सिंह पहले से नशा तस्करी के एक मामले में जेल काट चुका है। आरोपियों से तीन साल पहले सात किलो अफीम बरामद की गई थी। केस कोर्ट में विचाराधीन है।जांच में सामने आया है कि 34 वर्षीय हरविंदर सिंह 12वीं की पढ़ाई करने के साथ ही परिवार के साथ खेतीबाड़ी के व्यवसाय में जुड़ गया था। जबकि 27 वर्षीय रंजीत सिंह सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुका है। वर्तमान में वह खेतीबाड़ी कर रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News