Breaking News

विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष समारोह का आयोजन

अमृतसर, 9 अक्टूबर (राजन):पंजाब सरकार के आदेशानुसार, सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन के निर्देशन में, विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर सहायक सिविल सर्जन नोडल अधिकारी एनपीसीबी डॉ. राजिंदर पाल कौर के नेतृत्व में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में जागरूकता हेतु एक बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि मोबाइल फोन और कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग आँखों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने बताया कि आँखों को बार-बार रगड़ने से आँखों में संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है, इसके अलावा उचित आहार न लेने से भी आँखों की रोशनी प्रभावित होती है। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को सलाह दी कि यदि उन्हें आँखों की रोशनी में कोई हल्की या गंभीर समस्या हो रही है, तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से अपनी आँखों की जाँच करवाएँ और अपने आहार में विटामिन ए और सी युक्त आहार अवश्य लें।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल न करें

इस अवसर पर सहायक सर्जन डॉ. राजिंदर पाल कौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार गतिविधियाँ चला रहा है। उन्होंने बच्चों को बताया कि आँखों की रोशनी के लिए अच्छा खानपान अपनाएँ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल न करें और अगर आँखों की रोशनी कम हो रही है, तो उन्हें चश्मा पहनने की आदत से दूर रखें। इसके अलावा हमें अपनी जीवनशैली को सही करने और जंक फ़ूड से परहेज़ करने की ज़रूरत है। इस अवसर पर ज़िला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भारती धवन, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जसपाल सिंह, ज़िला एईआईओ अमरदीप सिंह, कोऑर्डिनेटर संदीप ज्ञानी और समस्त स्टाफ मौजूद था।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

दरबार साहिब में भव्य आतिशबाजी : एक लाख दीये जलाए; गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया

अमृतसर,8 अक्टूबर:आज सिख धर्म के चौथे गुरुगुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *