
अमृतसर,12 अक्टूबर:पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब में 8 दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मरीजों में इन दवाओं के प्रयोग के बाद रिएक्शन जैसी समस्याएं देखी गईं हैं। इस कारण विभाग द्वारा इन दवाओं की खरीद और इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार नॉर्मल सलाइन (Normal Saline, डेक्सट्रोज इंजेक्शन (Dextrose Inj.), सिपरोफ्लोक्सेसिन इंजेक्शन (Ciprofloxacin Inj.), डी.एन.एस. 0.9% (DNS 0.9%), एन/2 + डेक्सट्रोज 5% IV फ्लूइड (N/2 + Destrose 5% I.V Fluid), बुपीवाकेन (Bupivacaine) HCL with Dextrose Inj. को बैन किया गया है।
वहीं बीते दिनों पंजाब में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन किया गया था। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है और लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
जारी आदेशों की कॉपी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें