
अमृतसर, 16 अक्टूबर (राजन): 69वीं पंजाब इंटर जिला स्कूल खेलों के रेसलिंग चैंपियनशिप का आज रेसलिंग स्टेडियम गोल बाग में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने उद्घाटन किया। विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि आज की चैंपियनशिप में 23 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना करियर बनाना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेलों की बढ़िया शुरुआत करके खिलाड़ी बहुत ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
नशो को भगाने के लिए युवा वर्ग को खेलों के साथ जोड़ना बहुत ही आवश्यक

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले से ही युद्ध नशो के विरुद्ध छेड़ रखा है। नशो को भगाने के लिए युवा वर्ग को खेलों के साथ जोड़ना बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में तीन हजार से अधिक खेलों के मैदान बना रही है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार खिलाड़ियों को बढ़ चढ़कर सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान खेलों की ओर खुद विशेष ध्यान दे रहे हैं।
गोल बाग रेसलिंग स्टेडियम को और बेहतर बनाने के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएंगे
विधायक डॉ गुप्ता ने जिला कुश्ती संस्था के पदाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का बढ़िया ढंग से आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गोल बाग रेसलिंग स्टेडियम को और बेहतर बनाने के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर इंडियन रेसलिंग टीम कोच विक्रम शर्मा ने विधायक डॉ अजय गुप्ता का धन्यवाद करते हुए उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद विक्की दत्ता, आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स के साथ-साथ जिला कुश्ती संस्था के पदाधिकारी के अलावा जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर आशु विशाल व अन्य भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें