
अमृतसर,26 अक्टूबर:पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डी.ए.वी. कॉलेज, अमृतसर के प्लानिंग फोरम ने ‘अपशिष्ट से अद्भुत’ शीर्षक से एक अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने घरों में बेकार समझे जाने वाले सामान जैसे प्लास्टिक की बोतलें, पुराने अखबार, टायर, सीडी, कार्डबोर्ड आदि से कलात्मक और उपयोगी उत्पाद बनाकर प्रदर्शित किए।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने कहा, “यह प्रदर्शनी हमें यह याद दिलाती है कि हमारा कचरा भी संसाधन हो सकता है, बशर्ते हम उसे सही दृष्टिकोण से देखें। हमारे छात्रों ने जो रचनात्मकता दिखाई है, वह न केवल प्रशंसनीय है बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक बदलाव की ओर भी इशारा करती है।”
इस अवसर पर विभाग मुखी डॉ कमल किशोर ने कहा, “इसका उद्देश्य केवल एक प्रदर्शनी आयोजित करना नहीं था, बल्कि छात्रों के मन में अपशिष्ट प्रबंधन और पुनःचक्रण की अहमियत बैठाना था। हमें खुशी है कि छात्रों ने इतनी लगन और रचनात्मकता से हिस्सा लिया।”
प्रदर्शनी में इकोनॉमिक्स विभाग के स्टूडेंट्स ने प्लानिंग फोरम की इंचार्ज प्रो ऋतु अरोड़ा के मार्गदर्शन में प्लास्टिक की बोतलों से बने फ्लावर पॉट, पुराने अखबारों से बने बैग और डस्टबिन, टायरों से बने सजावटी सामान, सीडी से बने वॉल हैंगिंग्स और कार्डबोर्ड से बने फर्नीचर जैसे उत्पादों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इन उत्पादों ने न केवल कलात्मक सौंदर्य बिखेरा बल्कि सतत विकास और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का महत्व भी रेखांकित किया।
इस अवसर पर डॉ विक्रम चौधरी, डॉ गगनदीप रायजादा, प्रो मनीष कपूर, प्रो सानिया तलवार और प्रो दमनपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News