
अमृतसर, 27 अक्टूबर:जिला प्रशासन ने आज थाना सदर के अधीन क्षेत्र में स्थित संधू कॉलोनी, 88 फुट रोड में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक परिवार की अवैध रूप से निर्मित घऱ को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार यह मकान नशे के पैसों से अवैध रूप से बनाया गया था। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन और हथोड़े चलवा कर तोड़ा गया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
पूरा परिवार नशो की तस्करी में संलिप्त

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जिस घर को गिराया गया है, उनका पूरा परिवार नशो की तस्करी में संलिप्त हैं। उन्होंने बताया कि यह घऱ रंजीत सिंह उर्फ राणा का है, जो अपने दो बेटों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरप्रताप सिंह, तथा बहू प्रियंका के साथ नशे के कारोबार में सक्रिय था। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।रंजीत सिंह के खिलाफ कुल 5 एफआईआर और 1 डीडीआर,हरप्रीत सिंह के खिलाफ 7 एफआईआर और 3 डीडीआर,गुरप्रताप सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर और 1 डीडीआर,जबकि प्रियंका के खिलाफ 1 एफआईआर दर्ज है।
तीन पुरुष आरोपी जेल में, जबकि महिला हिरासत में
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीनों पुरुष आरोपी इस समय जेल में बंद हैं, जबकि प्रियंका भी हिरासत में है।गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के धंधे से अर्जित संपत्तियों पर की जा रही लगातार मुहिम का हिस्सा है। इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि नशे से कमाई गई एक भी अवैध संपत्ति अब नहीं बचेगी।
नशा मुक्त बनाना उद्देश्य
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य अमृतसर को नशा मुक्त शहर बनाना है। उन्होंने कहा नशे के धंधे से जुड़ी हर अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई नशा विरोधी कड़ी मुहिम का हिस्सा है,जिसका मकसद नशे के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करना और समाज को इस जहर से मुक्त करना है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News