
अमृतसर, 18 नवंबर:आज सुबह बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। जिसमें एक ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को चार गोलियां लगने से मौत हो गई है । फायरिंग के बाद यात्रियों में भगदड़ का माहौल बन गया।पुलिस ने मौके से 6 गोलियों के खोल बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि झगड़ा यात्रियों को पहले लेने को लेकर हुआ था। आरोपी मुलाजिम फायरिंग के बाद फरार हो गया और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।इस बीच सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े बंबीहा की ओर से एक पोस्ट डालकर इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है। डोनी बल, अमर खब्बे और बंबीहा ग्रुप से जुड़े नामों ने दावा किया है कि मारा गया कर्मचारी उनके “एंटी जग्गू ” का खास था और मूसेवाला केस में मदद करता था।गैंग ने इसे बदला बताते हुए आगे और हमलों की धमकी भी दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी खंगाल रही है और मामले की जांच को हाई-प्रायोरिटी पर ले लिया गया है।
लोग बोले- दो पक्षों में कहासुनी चल रही थी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अलग-अलग प्राइवेट बसों मुलाजिमों के बीच काफी देर से कहासुनी चल रही थी। मामला उस समय बिगड़ गया जब एक पक्ष ने गुस्से में
हथियार निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में काहलों बस अड्डा इंचार्ज माखन को करीब चार गोलियां लगीं। वह मौके पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।

पुलिस बोली- विवाद बसों की टाइमिंग को लेकर हुई
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। एसीपी गगनदीप ने बताया कि उन्हें बस स्टैंड पर फायरिंग की कॉल मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कहा कि घायल मुलाजिम की पहचान माखन के रूप में हुई है और शुरुआती जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि विवाद बसों की टाइमिंग और यात्रियों को पहले लेने को लेकर हुआ था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News