
अमृतसर, 18 नवम्बर(राजन): नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी समारोह के उपलक्ष्य में निगम अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की गई। एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि 20 और 21 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले नगर कीर्तन को लेकर सभी सड़कों की सफाई एवं स्वच्छता, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व व्यवस्था,नगर कीर्तन मार्ग पर अतिक्रमण हटाना,पानी के टैंकरों और मोबाइल टीमों की उपलब्धता और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाए रखने पर विस्तार पूर्वक बातचीत हुई है। उन्होंने संबंधित सभी शाखाओं को निर्देश दिए कि वे अपनी तैयारियों को तेज करें और सभी आवश्यक कार्य नगर कीर्तन से पहले पूर्ण करें। मीटिंग में एसई संदीप सिंह, सैक्ट्री सुशांत भाटिया, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा, एक्सियन भलीन्दर सिंह, एसडीओ अशोक कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News