
अमृतसर, 3 दिसंबर (राजन): कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब में तेज़ी से बढ़ रहे गैंगस्टरवाद को लेकर संसद और राजनीति दोनों पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है और सबसे गंभीर बात यह है कि राजनीतिक पार्टियाँ गैंगस्टरों का इस्तेमाल एक “टूल” की तरह कर रही हैं, जिससे राज्य की सुरक्षा और भी खतरे में पड़ रही है।सांसद औजला ने आज लोकसभा में कानून-व्यवस्था को लेकर स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया और केंद्र सरकार से पंजाब में बिगड़ती स्थिति पर तुरंत सख़्त कदम उठाने की अपील की।
औजला ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक चुनाव में एक गैंगस्टर का सहारा लिया, अकाली दल ने एक गैंगस्टर परिवार को टिकट दिया, और भाजपा साबरमती जेल में एक गैंगस्टर को संरक्षण देकर उससे अपराध करवाने में लगी है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएँ बताती हैं कि राजनीतिक लाभ के लिए अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो पंजाब के भविष्य के लिए बेहद ख़तरनाक है।
सांसद औजला ने कहा कि पंजाब सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह असफल साबित हुई है, जबकि विदेशों में बैठे गैंगस्टर थोड़े से पैसों के लिए पंजाब के नौजवानों को भटका रहे हैं और उनसे वारदातें करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही फिरौती की कॉलें, धमकियाँ और खुलेआम गोलियाँ चलने की घटनाओं ने आम लोगों की जिंदगी में डर बैठा दिया है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और कई परिवार मजबूरी में देश छोड़कर विदेश जा रहे हैं।
औजला ने मांग की कि यह जांच बेहद ज़रूरी है कि पंजाब में गैंगस्टर आखिर पैदा कैसे हो रहे हैं और किसके संरक्षण में फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों की जांच एक बैठे हुए हाई कोर्ट जज से करवानी चाहिए, ताकि सच सामने आए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News