
अमृतसर, 26 सितंबर:पंजाब विधानसभा का बाढ़ पर स्पेशल सेशन के पहले दिन सीएम भगवंत मान ने विपक्ष पर तंज कसा कि जिसका जितना दिमाग, उसने उतनी बात की है। कुछ लोग आपदा में अवसर ढूंढते हैं, जो बाढ़ के बहाने मुझे गालियां निकाल रहे हैं।
सीएम ने आगे कहा- कांग्रेस के महासचिव (राहुल गांधी) आ गए। इनको जेड प्लस सिक्योरिटी दी। रावी का बहाव तेज था। अगर कहीं बह जाते तो कहते कि राहुल गांधी को पाकिस्तान भेज दिया।
सीएम मान ने कहा,केंद्र ने स्टेट डिजास्टर फंड में 25 साल में 6 हजार 90 करोड़ रुपए दिए। बाकी पैसा इसमें पंजाब सरकार का है। हमें कह रहे हैं कि पैसा खा गए। सीएम ने कहा कि दिल्ली से केंद्र के मंत्री आए । पायजामा उठाकर फोटो खिंचाई और चले गए।सीएम मान ने कहा, प्रधानमंत्री ने हेलिकॉप्टर देखा । नीचे
फौज और भाजपा का कांग्रेस का विंग बैठा रखा था। वह 1600 करोड़ रुपए अनाउंस कर गए। कुल 2305 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। हर गांव को रुपए बांटे तो एक गांव को 80 लाख रुपए भी नहीं आए। मैं अस्पताल में था तो उस पर भी राजनीति की कि जानबूझकर अस्पताल में चले गए।
सीएम भगवंत मान ने BBMB से पानी न छोड़ने के मामले में कहा कि सिर्फ 4 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने की बात थी, इससे बाढ़ कैसे रुक जाती।बाढ़ का पैसा सीएम रिलीफ फंड के बजाय दूसरी जगह मंगाने के मामले में सीएम भगवंत मान ने कहा कि सीएम रिलीफ फंड में CSR का पैसा नहीं आ सकता। उसमें सांसद सिर्फ 20 लाख रुपए दे सकता है। हमने जो सोसाइटी बनाई है, वह भी वित्तमंत्री के अधीन है। इसके बारे में हम खुद ही बताएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News